कर्मचारियों की शिकायतों का निस्तारण आगामी 15 अक्टूबर तक
उप मुख्यमंdryत्री डॉ दिनेश शर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को निश्चित समयावधि में शिकायतें प्राप्त कर निस्तारित करेगा, जिससे शिक्षकों को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। इस संबंध में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, श्री विनय कुमार पाण्डेय की तरफ से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्रदेश के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति, विनियमितीकरण, वरिष्ठता निर्धारण, चयन वेतनमान, अवशेष, जी०पी०एफ० भुगतान, तथा मातृत्व एवं बाल्य देखभाल अवकाश आदि से संबंधित शिकायतों को 15 सितंबर 2019 तक ईमेल बवउचसंपदकमेमबमकन/हउंपसण्बवउ पर प्राप्त की जाएंगी। 15 सितंबर तक प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संबंधित मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 15 अक्टूबर 2019 तक किया जाएगा। शिकायतों से संबंधित विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्उंकीलंउपोीपोींनचण्बवउ पर उपलब्ध है।